Top 20 Birthday Messages best Friend | Best Birthday Messages

Top 20 Birthday Messages best Friend | Best Birthday Messages

इस बर्थडे messages कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday messages best friend लाये है. इन messages को आप अपने best friend के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा. 

Birthday messages best friend : Birthday Messages

1.  यार तेरा आज तुम्हारा बर्थडे है 

पर मुझे सच में बहुत ख़ुशी है 

और सोच भी रहा हूँ कि सारे दोस्त को

आज की पार्टी में शामिल कर लूँ । 

जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार।

आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन

में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए ।


2.  तुम मेरे लिए एक निःस्वार्थ और निष्पक्ष

इंसान हो तुमने मुझे राह के हर मोड़ पे मुझे

सही और गलत के बीच हमेशा अंतर बताया है। 

और मुझे काफी समझाया भी है और हमेशा

मेरा साथ देना और साथ बने रहना दोस्त शुक्रिया

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Birthday Messages best Friend


3.  आपके Life का Goal रहे एकदम Clear

तुम अपने जीवन में Success हमेशा पाओ Without any Fear

हर पल और लम्हा तुम जियो Without any Tear

Enjoy your day my Dear

Birthday messages best friend


4.  ऊपरवाले ने जरूर तुझे इसलिए बनाया 

कि उसका शायद यही मक़सद रहा होगा 

की तू आके मेरा सबसे अच्छा बेस्ट फ्रेंड बने

हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर!

पति को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for Best Friend


5.  दोस्त मुझे अपने आप पर विश्वास नहीं होता 

की हमने आज 10 साल हो गये साथ साथ रहते

और उन पलों में न जाने हमने कितने मूर्खतापूर्ण 

काम किए ना जाने कितनों को सताया है

और कई पार्टी सेलिब्रेट भी किए है। 

लेकिन आज तो मेरे दोस्त का जन्मदिन 

तो मुझे आज वाकई बहुत ख़ुशी है

क्योंकि आज मुझे यह एहसास हो रहा है

कि तू मेरी जिंदगी में कितने अहम है

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ।

Birthday messages for best friend

6. तुम मुझसे आज अपने जन्मदिन पर 

ऐसा कौन सा उपहार मुझसे चाहते हो

ये बात तो तुम अपने मुँह से भी कह सकते हो 

मैं सोच रहा हूँ तुम्हे एक ब्रांडेड ड्रेस या चॉकलेट दूँ

पर तुम अंतिम वाला ही विकल्प चुनोगे

मुझे पता है इसके अलावा तुम्हे कुछ नहीं चाहिए

शायद कोई और चीज़ तो मैं तुम्हें दे नही पाउँगा ।

……..जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं……….


7.  एक दिन आसमान की इस बुलंदियों पर 

नाम तुम्हारा भी एक दिन ऊँचा होगा 

चांद की धरती पर एक दिन मकान आपका होगा

हम तो भले ही रहते है इस छोटी-सी दुनिया में

पर ईश्वर करें आपका जहां इससे भी बड़ा हो ।

Birthday Messages best Friend

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover


8.  दोस्त तुम्हारे इस खास जन्मदिन पर 

मैं सिर्फ तुमसे बस कहना चाहूँगा 

तुम हमेशा अपनी जिंदगी में खुश रहना 

और कभी किसी बात की फिक्र मत करना

गम आये भी तो साथ मिलकर बाँट लेंगें ।

हैप्पी बर्थ डे टू यू!

Birthday messages best friend


9. जब-जब में सुबह जल्दी उठता हूँ 

तब-तब में अपने चेहरे पर एक मुस्कान 

देखता हूँ और इस मुस्कान की वजह तुम हो

तुम्हारी वजह से ये सब मुमकिन हो पाया है।

और अब में यही चाहता हूँ कि तेरे चेहरे पर 

अब मेरी तरह हमेशा मुस्कान बनी रहे ।

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।


10.  आज पता चला कि तुम्हारी जिंदगी का 

एक और साल गुजर गया 

और गुजरे हुए साल में तुमने बहुत कुछ नया 

सिखा है और तुमने खुद को काफी मजबूत

भी बनाया है 

रब से मेरी यही दुआ है कि उम्र भर बढ़े आपका

जोश यूँ ही ।

हैप्पी बर्थ डे टू यू!

Happy birthday messages for best friend

11.  मैं आप से एक वादा जरूर करता हूँ,

तुम्हें जब-जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी,

 मैं तुम्हारे उस वक्त हर पल साथ रहूंगा, 

ये मेरा आपसे वादा है 

मैं तुम्हारे साथ हर वो ख़ुशी बाटूंगा

जिससे हमेशा तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बनी रहे


12.  हर पल में तुम्हारे साथ आँसू पोछने के लिए रहूंगा

ये मैं आपसे वादा करता हूं कि अपनी सारी 

उम्र दोस्ती अब यूं ही बरक़रार रहेगी

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।

हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी

Birthday Messages best Friend


13.  जब भी जीवन में साथ तुम्हारा होता है

तो मुझे हर मुश्किलों का एहसास नहीं होता। 

मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूँ 

कि मेरी जिंदगी में तुम जैसा मुझे दोस्त मिला

तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Birthday messages best friend


14.  तुम्हें देख कर मुझे यकीन नहीं होता 

कि उम्र तुम्हारी एक साल और बढ़ गई 

और जिंदगी तुम्हारी एक साल कम हो गई 

तुम्हारे इस जन्मदिन पर हर ख्वाब पूरा हो

उस रब से मेरी अब यही दुआ है

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक ।

Hindi में और अधिक Birthday messages best friend पढने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Oprahdaily.com


15.  मेरी जिंदगी हमेशा से अब उन चंद

लोगों की सौगात है जिन्हें मैं अपने दिल 

से अपना सच्चा दोस्त मानता हूं। 

शुक्रिया मेरे प्यारे वाले दोस्त तुम भी मेरे

उन्हीं दोस्तों में से एक हो

………जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो………..

Birthday messages to friend

16. मैं रोज सुबह उठकर उस ऊपरवाले का 

शुक्रिया यादा करना चाहता हूँ

कि उसने मुझे तुम जैसा प्यारा मुझे दोस्त दिया

अगर तुम मेरी जिंदगी में नहीं होते 

तो पता नही मेरा क्या होता 

और मैं अपने अकेले जीवन में  क्या करता

मेरी जिंदगी में आने का शुक्रिया दोस्त

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।


17.  जिंदगी में एक बार ऐसा भी समय आता है

जब एक खास और सच्चे दोस्त की पहचान होती है

मेरी जिंदगी में वो पल आज ही आया है

जब तुमने मेरा इस कठिन परिस्थिति में मेरा साथ दिया 

तो में तुम्हे समझ गया और अब हमारा साथ 

यूँही जिंदगी भर बना रहे

हैप्पी बर्थ डे टू यू!


18.  मेरी रब से दुआ है कि तुम्हारा जीवन 

मोमबत्ती की रोशनी की तरह दुनिया भर

में ख़ुशियों से हमेशा रोशन रहे

और जीवन में हर ख्याब तुम्हारा पूरा हो

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक

Birthday messages best friend


19. मेरे प्रिय और अच्छे दोस्त मैं 

तुम्हारा बहुत ज्यादा एहसानमंद हूँ

कि कैसे तुमने मेरे हर बुरे वक़्त में 

तुमने हमेशा से मेरा साथ दिया है।

Happy Birthday to You My Best Friend


20.  तुम्हारे साथ होने से मेरे जीवन के 

हर अंधेरे पन को तुमने दूर कर दिया है।

इसलिए हो तुम मेरे दिल के सबसे करीब। 

आज तुम्हारे जन्मदिन पर उपरवाले से में 

यही दुआ मागता हूँ कि तुम्हारी जिंदगी में

ढेर सारी अनेको प्रकार की ख़ुशियाँ आये

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

Best birthday | happy birthday messages | wishes for brother

आपको Birthday messages best friend कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday messages हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 25 Birthday wishes to sister

Top 20 Birthday wishes for brother

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday messages best friend पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

2 thoughts on “Top 20 Birthday Messages best Friend | Best Birthday Messages”

Leave a Comment