Top 25 Birthday Wishes To Sister | Best Birthday Wishes

इस बर्थडे wishes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 25 Birthday wishes to sister लाये है. इन wishes को आप अपने sister के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.

Birthday Wishes To Sister : Best Birthday Wishes

1.  “फूलों और तारों का भैया से कहना है,

कि एक हजारों में तेरी बहना है… 

और सारी उमर तुझे इसके संग रहना है…”


2.  “बहन आप मेरी हर गलती को सुधारती हों, 

अपने हाथों से कभी-कभी हमको खाना भी खिलाती है,

मेरी बहन मेरे लिए सबसे प्यारी है,

मेरी खुशियों के लिए नए सपने हर दिन सजाती हो।  

जन्मदिन की बहुत बधाई हो बहन को!!!”


3.  “इस जहाँ में बहना आपके जैसा कोई नहीं होगा,

अगर आपके जैसा कोई दूसरा हुआ तो आप जैसा प्यारा नही होगा ।  

 जन्मदिन की बधाई हो छोटी बहना “

Birthday wishes to sister


4.  “चमकती रहना हमेशा सूरज की तरह आप,

फूलों की तरह हमेशा आप ऐसे ही महकते रहो,

बहन में तेरे जीवन की यही दुआ करता हूँ

तू जहाँ भी रहें हमेशा ख़ुशी सलामत रहे।” 

 Happy Birthday To You

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे -> Mishras lover


5.  “देखो आज ये कैसे मटक रहा है; 

 और आज कितना उछल के चल रहा है;  

हमने माना कि आज आपकी बहना का जन्मदिन है; 

 फिर तुम क्यों आज इतना फुदक रहे हो। 

 Happy Birthday Sis..!”


Birthday wishes for sister

6.  “आप ही मेरी सबसे अच्छी बहन और गुरु हैं,

जो मेरी ज़िन्दगी को हमेशा अपने प्यार से सजाती है,

और मुझे सही रास्ता समय-समय पे दिखती है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं दीदी।”


7.   “मेरी बहना मुझसे कभी-कभी लड़ती भी हैं,

मेरी बहना मुझसे कभी-कभी झगड़ती भी हैं,

और लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे बिना 

कहे मेरी हर बात को समझने का मेरी बहना हुनर 

भी रखती है,

आज उसी नटखट सी और प्यारी बहना को,

जन्मदिन की सालगिरह तुझे मुबारक हो.”

Birthday Hindi SMS For Sister


8.  “तुम्हारे इस साल जन्मदिन पर हमने

ये दुआ है हमने उस रब से मांगी है,

सदा आपके जिंदगी में प्यार और खुशियों यूँही भरी रहे”

आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई ।  

Birthday wishes to sister


9.    “मुझसे ही कभी-कभी लड़ती भी हैं,

 मुझसे ही कभी-कभी झगड़ती भी हैं,

 सबसे बड़ी बात उसकी यह है कि 

मेरे बिना कहे मेरी हर परेशानी

 को समझने का हुनर मेरी बहना  रखती है,

तो आज उसी नटखट और चुलबुली बहना को,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकनाएं.”


10.  “मुस्कान रहे आपके हर पल होठों पे,

अनजान से रहे आप हर ग़म से,

आपकी ज़िन्दगी भी जब महक उठे ,

जब आपका चाहने वाला इंसान आपके साथ हो.”


Birthday wishes sister | birthday wishes hindi

11.  “तू ही मेरी सबसे प्यारी वाली बहन है,  

तुझको तेरे जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएँ।  

तू न केवल एक सबसे प्यारी बहन हैं,

बल्कि मेरी एक अच्छी दोस्त भी तू हैं। 

तुझ जैसी बहन को पाकर में धन्य हो गया।”  


12.  “बहन हमेशा से आप इतने ही प्यारे और समझदार हो।

कि मै आपके लिए आशा करता हूँ,

कि आपको एक दिन वह सब कुछ मिलेगा

जिसकी आप हमेशा से हकदार रही हो।”


13.  “इस जहाँ में सबसे अलग है मेरी बहन,

और इस जहाँ में सबसे प्यारी है मेरी बहन,

इस जहाँ में खुशियां ही सब नही होती हैं,

मेरे लिए तो मेरी बहन खुशियों से भी अनमोल है”

Birthday wishes to sister


14.  “कदम चूमें कामयाबी आ कर तुम्हारें, 

 चारों और बरसे ये खुशियाँ तुम्हारी,

भगवान से हम बस इतनी प्रार्थना करते है,  

अब तो कुछ घुस दे दो अपने भाई को” 

 जन्मदिन की ढेर सारी बहन को बधाई ।


15.  “बहन तेरी हर चाहत खुदा करे पूरी हो,

वो उसी वक्त पूरी हो जब हम तेरे लिए दुआ करें ।” 

जन्मदिन की ढेर सारी बहन को बधाई ।


Happy birthday wishes for sister

16.  “मेरी दीदी आपके जीवन में,

 जिंदगी उतनी हो जितने आसमान इ सितारे हैं,

आपको किसी की भी नजर ना लगे 

और हर ख़ुशी आपके जीवन में हो.”

जन्मदिन की ढेर सारी बहन को बधाई ।


17.  “तेरा मेरा एक खुबसूरत❤ रिश्ता है,

जिस पर पहरा बस खुशियों का है,

इस रिश्ते को कभी भी नजर न लगे,

क्योंकि मेरी बहन इस दुनिया की सबसे प्यारी बहन हैं।”

 Happy Birthday My Cute Sister


18.  “हर मुश्किल हर पल आसन हो,

और हर पल में ढेर सारी खुशियां हो,

और आपके हर साल के दिन खुबसूरत हो,

 पूरा जीवन आपका ऐसा ही गुजरे,

जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना”

Birthday wishes to sister


19.  “मुझे अपनी बहना से बहुत सारा प्यार मिला है,

ये आप लोगो को में कैसे दो लफ्जो में बताऊ,

बहना तू हमेशा इसी दुआ के साथ खुश रहे ।

आजा तेरा हम जन्मदिन मानते है.”

Hindi में और अधिक Birthday wishes to sister पढने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Fortuneandframe.com


20.  “चमकते रहो इस सूरज की तरह,

महकते रहो आप इन फूलों की तरह,

यही दुआ है बहन तेरे इस जन्मदिन पर, 

आज से ही आप सदा के लिए खुश रहना।”

Happy Birthday Sis..!


happy birthday wishes in hindi | Birthday wishes to sister

21. “वीरों की तरह आपके सितारे सदा बुलंद रहे,

बीमारी की तरह आपकी सारी बलाए टलती रहें.

आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.”


22.  “बहनें हमेशा भाईयों से कितना प्यार करती है,

ये कैसे मैं लोगों को अपने मुख से बतलाऊ,

भाइयों की बस यही दुआ होती है,

बहन जिस घर में भी जाये हमेशा खुश रहे,

भाई बस यही दुआ मांगता है बहन के लिए,

तेरा जन्मदिन आज हम बड़ी धूमधाम से मनाएगें”

Happy Birthday Sis..!


23.  “ऊपर वाला हर मुश्किल पलों से बचाए,

आपकी जिंदगी को चाँद सितारों से सजाये, 

और कभी न होने दे आपको गमों से वास्ता,

 आपकी ज़िन्दगी आपको हमेशा हंसाये।”

जन्मदिन की ढेर सारी बहन को बधाई ।

Birthday wishes to sister


24.  “हर साल जन्मदिन पर खुशी की

 महफिल यूँही हमेशा सजती रहे,

आपके हर पल हमेशा खूबसुरत रहे,

जिंदगी में आप बहुत ज्यादा खुश रहे,

और आने वाली खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये”।

Happy Birthday Sis..!


25.  “तू ही मेरी सबसे प्यारी वाली बहन है,  

तुझको तेरे जन्मदिन ढेर सारी शुभकामनाएँ।  

तू न केवल एक सबसे प्यारी बहन हैं,

बल्कि मेरी एक अच्छी दोस्त भी तू हैं। 

तुझ जैसी बहन को पाकर में धन्य हो गया।”  

जन्मदिन की ढेर सारी बहन को बधाई ।

Birthday wishes in hindi | Best Birthday Wishes

आपको Birthday wishes to sister कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 Birthday wishes in hindi

Top 20 Happy birthday wishes in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday wishes to sister पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

5 thoughts on “Top 25 Birthday Wishes To Sister | Best Birthday Wishes”

Leave a Comment