Top 20 Birthday Wishes For Brother | Best Birthday Wishes

इस बर्थडे wishes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday wishes for brother लाये है. इन wishes को आप अपने भाई के birthday पर उसे कुछ खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा. 

हम और भी कई तरह के पोस्ट अपनी साइट पर लाते रहते है। जैसे की birthday wishes to brother, birthday wishes for sister, birthday wishes for best friend, और इसी के जैसा ढेर सारा content उपलब्ध है । तो कृपया करके जुड़े रहे।

Birthday wishes for brother : birthday wishes

1.  मेरे दोस्त भी तुम हो मेरे भाई भी तुम हो,

मेरा पापा भी तुम हो मेरे सहारा भी तुम हो,

इस जिंदगी के सफर में मेरे हमसफर भी तुम ही हो।

मेरी हर पल तुम्हे रहती है फ़िक्र,🙂

ये मेरी खुशनसीबी है कि 😇 तुम-सा भाई 🧑 मुझे मिला है ।🙏

🎂🍫🍬जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये…🎂🍫🍬

हिन्दी में मस्त मस्त स्टेटस पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे। Mishras lover


2.   जिंदगी की जो शिक्षा भैया तुमने मुझे सिखाई है, 

वह मुझे किताबों 📚 से भी सीखने को नही मिला ।

इस दुनियां में माँ और पापा के बाद आप ही थे,

जिसने मेरा हर मुश्किल सफर में मेरा हाथ थामे रखा ।😢

मेरी जिंदगी में आपके जैसा अब कोई दूसरा नहीं हो सकता।🙂 🙏

आपके इस जन्मदिन पर यही है मेरी दुआ,

कि हमेशा सलामत रहे ये जिंदगी तुम्हारी…🙏

🎂🍫🍬हेप्पी बर्थडे भैया…🎂🍫🍬


3.   ओ मेरे भैया –

इस समंदर 🌊 में ख्वाहिशों के मोती 🔮 नसीब हो,

आपको चाहने वाले हमसफर आपके बेहद करीब हो,

कुछ यूँ उतरे आपके जिंदगी में ये रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर मनोकामना और हर दुआ कबूल हो…🙏

🎂🍫🍬जन्मदिम मुबारक हो…🎂🍫🍬

Birthday wishes for brother


4.   इन फूलों-सा 💐 हर पल महके भईया ये जीवन 👉 तुम्हारा,

खुशिया भी आकर चूमे कदम आपके…

आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ करता हूँ ,🙏

आप हमेशा खुश और तंदुरुस्त रहे ।

🎂🍫🍬HAPPY BIRTHDAY Brother🎂🍫🍬


5.   इस दुनिया में सब से न्यारा हैं भैया मेरा,😚

इस दुनिया के सबसे ज्यादा प्यारे है भैया मेरे,😘

ये आपसे कौन बोलता हैं–कि खुशियाँ ही सब इस दुनिया में होती हैं,

इस दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी मेरे लिए मेरे भैया है…😘😘

जन्मदिन मुबारक हो भैया….🎂🍫🍬


birthday wishes to brother | birthday wishes in hindi

6.   रिश्ता है हम प्यारे भाई 👫 बहन का,

ये कभी मीठा है, तो कभी खट्टा है,

इसमें कभी रूठना है, तो इसमें कभी मनना है,

भैया आज हैं जन्मदिन तुम्हारा,🙂

ले आना आज आप बड़ा-सा केक,🎂

इस केक को साथ मिलकर में भी काटूंगी…☺️☺️

🎂🍫🍬Happy Birthday to you🎂🍫🍬


7.  ऊपर वाले का आज में बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,

कि उसने मुझे तुम जैसा एक प्यारा भाई जो दिया है,

Many Many Happy Return of the day my    Young Brother  


8.   जिंदगी के हर कठिन मोड़ पर भईया तुमने मेरा साथ दिया,

भैया तुमने मेरी हर एक परेशानी जो अपना समझा,

अब में इन अहसानों का सिलसिला कैसे चुकाऊँगा ।🙏

तुम्हे अपनी जिंदगी में उस लम्हे का इंतजार होगा, 

जब मैं चुकाउंगा तुम्हारे सारे एहसानो का कर्ज ।

भैया आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो…🎂🎂🍫🍫

Birthday wishes for brother


9.   भैया जी में आपसे दूर हूँ तो क्या हुआ लेकिन 

आज का दिन तो मुझे अच्छे से याद 😇 है ना,

तुम मेरे साथ ना सही पर आपका साया तो मेरे साथ है ना,🙂

तुम्हे लगता होगा कि हम भुलक्कड़ है,

फिर भी देख लो आज तुम्हारा जन्मदिन मुझे याद है..! 😊😊

🎂🎂🍫🍫 हैप्पी वाला बर्थडे मेरे बड़े भाई को पार्टी —pending hai —😉

Birthday wishes for brother


10.   एक संसार भैया आपके लिए खुशियों का लेकर आएँगे,

पतझड़ 🍃 के इस मौसम में हम आपके लिए बहार लेकर आएँगे,

जब भी पुकारेगा मुझे आपका दिल ❤️,

आपके लिए हम अपनी जिदगी से सारी साँसे उधार 

लेकर आएंगे हम.🙂

भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!🎂🎂🍫🍫


birthday wishes brother | birthday wishes hindi

12.  भैया में आज आपको ऐसी क्या दुआ दूँ,

जो आपके चेहरे पर ख़ुशी के 🌸 फूल खिलने लगे;

बस आपसे मेरी यही दुआ है,🙏

कि खुदा भी आपकी किस्मत इन सितारों-सी रोशनी ✨🌟 से बनाये…

🎂🎂🍫🍫जन्मदिन मुबारक हो भाई..🎂🎂🍫🍫


13.  आसमान की उचाईयों तक 💫 नाम तुम्हारा हो,

चाँद 🌙 की धरती तक मुकाम तुम्हारा हो,

उस रब से हम ऐसी ही दुआ करते है…🙏

🎂🍫🎂🍫जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें🎂🍫🎂🍫

Birthday wishes for brother


14.  हर मुश्किल आपके जीवन में आसान हो, 

हर पल आपकी जिंदगी में खुशियाँ हो,

जीवन के हर दिन आपके खूबसूरत हो,

आपके लिए बस हम यही दुआ हर दिन करते है –

ऐसे ही आपका हर साल प्यार से जन्मदिन मने…🙏

🎂🍫Happy Birthday to you…🎂🍫

Hindi में और अधिक Birthday wishes for brother पढने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Wishesmsg.com


15.  मैं अपने आप को सबसे खुशनसीब इंसान मानता हूँ,🙂😇

क्योंकि मुझे इतना प्यार करने वाले भाई-बहन मिले…😗😘

Love 🧡 you My Little Bro…and Happy Birthday To You…🎂🍫


Birthday wishes to brother | Best Birthday

16.   साल में आज फिर नाचने और गाने का दिन आया है,👯‍♀️💃

तो इसलिए आपको जन्मदिन मुबारक हो भाईयां…🎂🍫

मैने भगवान से केवल एक ही भाई माँगा था,

और भगवान ने मुझे दो-दो भाई दे दिये,

वो भी कोहिनूर के हीरे जैसे…!

🍬🎂जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको…🎂🍫

Birthday wishes for brother


17.  हर पल और हर दिन आपके होंठो पर मुस्कान रहे,🙂

इस दुनिया में आप हर ग़म से अन्जान रहे,

आपकी जिंदगी जिसके साथ महक उठे,

वो इंसान आपके पास हमेशा रहे,

🎂🍫Happiest Birthday Bro…🎂🍫


18.  तुमने मुझे कितना प्यार दिया है ओ मेरे भईया,

ये में लोगों को कैसे अपने मुँह से बतलाऊँ,😐

तुम्हे खुश रहना है हमेशा इसी दुआ के साथ,🙏🙂

🎂🍫🍬🎂जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको…🎂🍫🍬🎂

Birthday wishes for brother


19.  Happy Birthday Wishes for Little Brother in Hindi:

ना ही में अब किसी से गिला करता हूँ, 

और ना ही में अब किसी से शिकवा करता हूँ,

तु हमेशा खुश और सलामात रहे छोटे👶,

बस यही दुआ उस रब से में करता हूँ…🙂🙏

Happy Birthday to you…🎂🍫🍬🎂


20.  Happy Happy Birthday to you.

इस दुनिया🌎 में मेरे जैसे भाई हमेशा होते है Few,

शरीर के इस छोटे-से दिल ❤️ में Only है Tu,

जैसे जीता रहता है जो पेड़ सालों साल वो 🌳 है Tu,

यही उस भगवान से मेरी दुआ है 🙏 Only for You,

ये आपके लिए है ये Special Message 

Happy Birthday to you…🎂🍫🍬🎂

FAQs On Birthday Wishes For Brother

Ques. छोटे भाई के जन्मदिन पर क्या लिखूँ?

Ans. तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हें सिर्फ इतना बताना चाहता हूँ, कि तुम दुनियाँ के सबसे अच्छे और प्यारे भाई हो, भगवान तुम्हारी सारी खुशीयां दे, जिसके आप हकदार हैं, बर्थडे मुबारक हो मेरे भाई, मै तुम्हें बर्थडे की बहुत-2 बधायी देता हूँ, मेरे प्यारे भाई।

Ques. भाई के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

Ans. आप सब ये तो जानते ही होंगे। भाई एक सपना है, जो समय के साथ अच्छा और मजबूत होता है, और यह जरूरी नहीं मेरा भाई पास हो, लेकिन वो मेरे दिल मै रहता है, और यह एहसास कि आपका भाई हमेशा आपके साथ है, और ये दुनियाँ की सबसे अच्छी खुशी है।

Ques. भाई के लिए का लिखें?

Ans. भाई के लिए जितना लिखा जाए उतना कम है।
* मेरी वो ताक़त है, मेरा वो सब है, मेरा भाई मेरी जान से प्यारा है।
* मुझ तक कोई परेसानी आने से पहले ही मेरा भाई संभाल लेता है।
* खूब लड़ता है मुझसे
* दिल मै प्यार बहुत है।

Ques. बधायी देने के लिए क्या लिखें?

Ans. * सराहनीय काम के लिए इसी तरह मेहनत करते रहना सफलता मिलने तक।
* मुश्किलों की अंधेरों को चीर कर मेहनत के चिरागों से रोशन को दिखाया है।
* ऐसे ही हासिल करो तुम सफलता, एक ना एक दिन तुम नाम करोगे।

Ques. एक दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं क्या हैं।

Ans. मुझे उम्मीद है, कि तुम्हारा बर्थडे दिन भी तुम्हारी तरह ही अलग ही। और तुम एक अलग ही इंसान हो, और सबसे सच्चे मित्र हो, जिसे कोई कभी भूल नही पायेगा, बर्थडे मुबारक हो और आने वाली साल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, और मै शायद कभी भी यह शब्दों मै बयां नहीं कर पाऊंगा, मै तुम्हारी कितनी परवाह करता हूँ।

Best Birthday Wishes | happy birthday wishes in hindi


आपको Birthday wishes for brother कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.

More Wishes For Brother

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 Birthday wishes in hindi

Top 20 Happy birthday wishes in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday wishes for brother पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

5 thoughts on “Top 20 Birthday Wishes For Brother | Best Birthday Wishes”

Leave a Comment