Top 18 Birthday Messages For Best Friend | Best Birthday Messages

इस बर्थडे messages कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday messages for best friend लाये है. इन messages को आप अपने best friend के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा. 

Birthday Messages For Best Friend : Birthday Messages

1.  मुझे मालूम है जरूर किसी ने तुम्हे दिल ❤️ से पुकारा होगा,

चाँद ने भी तुमको एक बार जरूर कभी निहारा होगा,

उस दिन बहुत मायूस हुए होंगे ये सितारे भी,

जमीन पर जब खुदा ने मेरे यार तुम्हे उतारा होगा…

🎂जन्मदिन मुबारक हो जिगरी दोस्त…🎂🎀🎁


2.  आज के दिन मेरे यार तुमको भी नचाएंगे और खुद भी नाचेंगे …

तुम्हारा बर्थड़े हम बनायेंगे बड़ी धुम धाम से…

आपकी कसम हम हँस कर भी जान दे देंगे 

अगर गिफ्ट मे मांगी  हमारी जान तो…😘💖

🎂Haքքy WaLa Birthday🎂🎀🎁


3.  हर पल आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे,

तुम रहों हर एक ग़मों से अन्जान,

और जिंदगी में घुली रहे आपके मिठास,

तुम रहों हमेशा खुश मेरे यार…

Birthday messages for best friend


4. तेरे लिए मेरे दोस्त एक प्यारी सी दुआ 🙏 है,

आपकी हमेशा दुआ ऐसे ही पूरी होती रहे,

और सपनें में आया मेरा दोस्त,

जिससे मिलने की चाहत मेरी पूरी हो…

🎀🎁Janmadin Mubarak Ho mere dost!🎂

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover


Birthday messages best friend

5.  रंग-बिरंगे फूलों की तरह मेरे दोस्त तेरे जीवन में खुशियाँ आये,

फूलों की खुश्बू की तरह तेरे होंटो पर हमेशा हँसी बनी रहे,

तू जीवन भर ऐसे ही मुस्कुराता रहे 

और दोस्त तू हमेशा मेरे दिल❤ में बना रहे…

Wishing u a Happy Birthday🎀🎁


6. चाँद सितारों से मै आ तेरी पूरी जिंदगी की उम्र लिख दूँ, …

दोस्तों की खुशियों से मैं तेरा जन्मदिन मनाउ,

तेरे ख़ुशी के लिए में दुनियां🌎 से हर खुशियां बटोर लाउ, 

सझाऊ में ये महफिल हर हसीन और नजारों से…

🎂🎀🎁Happy Birthday Mere Jigari Yaar🎂🎀🎁

Best friend को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for Best friend


7.  मुबारक हो तुझे मेरे दोस्त जन्मदिन 🎂 के कुछ ख़ास पल,

तू देखे जन्मदिन पर नए-नए सपनों में ख्वाब,

और वो ख्याब जल्दी से जिंदगी में हो सारे पुरे,

और मिले हंसीं की सौगात और तमाम खुशियों की!!!  

Birthday messages for best friend


8.  दुनिया में तेरा नाम दोस्त बुलंदियों पर बना रहे,

  उस चाँद की धरती पर मकान हो तेरा,

इस छोटी सी दुनियाँ 🌎 में हम सब रहते है ,

ऊपर वाला करे ये सारा जहाँ आपको हो…

🎂🎀🎁Birthday Messages For Best Friend🎂🎀🎁


9. मेरे जीवन की खुशियाँ यार तुझे भी मिल जायें,

अपने प्यारे-प्यारे दोस्तों से मिलके तेरा मन खिल जाये,

और खुदा य करे दुःख की कभी न आये चेहरे पर शिकन,

आपके जन्मदिन 🎂 पर मेरी दिल ❤️ से शुभकामनाएं।

🎂🎀🎁Happy Birthday Mere Jigari Yaar🎂🎀🎁


10.  आज का सबसे अच्छा दिन तुम्हे जल्दी से मुबारक हो,

और प्यारे प्यारे दोस्तों के साथ गुजारे वो पल तुम्हे याद हो,

जो तेरे जन्मदिन पर जिंदगी में आई है ढेर सारी जो खूब खुशियाँ,

वो खुशियों कि बहार मुबारक हो तुम्हे…

🎂#Happy Birthday#🎂🎀🎁

Happy birthday messages for best friend

11.  तेरा जीवन फूलों-सा महकता रहे,

आकर कदम चूमे ये खुशियाँ  तेरी…

बस यही है दोस्त मेरी तरफ से दुआ तेरे लिए 

देता हूँ तुझे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद…

🎂HAPPY BIRTHDAY🎂


12.  365 दिन में से मुझे आज का दिन बहुत खास लगता है, 

और यह दिन में अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ, 

वैसे ये दिल ❤️ तो सिर्फ यारों के लिए धड़कता है,

फिर दोस्त आके कहते है जन्मदिन मुबारक हो कमीने …

हेप्पी बर्थडे मेरे बचपन का यार…🎂


13.  आसमान से ऊपर भी कही जहां होगा,

इस जहां के सारे नजारे अपने होंगे 

और उस जहां में तुझसे प्यारा वहां कोई न होगा…

🎂Birthday Messages For Best Friend🎂🎀🎁


14.  जीवन की हर खुशी मांगे हम आपसे,

जिंदगी की सारी खुशियां हम मांगे आपसे, 

आपके मुकद्दर में हो उजाला इतना,

जब चाँद निकले तो रोशनी आप से मांगे…

Happy Birthday…🎂

Birthday Messages To Friend

15.  हर पल आपके होंटो पर मुस्कान रहे,

हर दुःख और ग़म से अन्जान रहे आप,

महक उठे आपकी जिसके साथ हम मिले,

हमेशा रहे आपके साथ वो इंसान जिसके साथ आप खुश रहे…

🎂🎀🎁Happy Birthday Mere Jigari Yaar🎂🎀🎁


16.  दोस्त तेरे जिंदगी में हर राह आसान हो,

दोस्त तेरे जीवन हर राह पर खुशियाँ हो,

हर दिन खुबसूरत हो जीवन में तेरे,

पूरी जिंदगी में ऐसा ही जीवन काल रहे,

बस यही उस रब में मेरी दुआ 🙏 है,

ऐसे ही हर जिन्मदिन पर तुम्हे खुशियां मिले…

🎂Birthday Messages For Best Friend🎀🎁


17.  आजका दिन और आज जन्मदिन हैं बहुत “ख़ास”

क्यूँकि मेरा दोस्त है सबके दिल ❤️ के “पास”…

और आज के दिन हो पूरी हो तेरी हर “ख्वाहिश”..

HAPPY BIRTHDAY🎂


18.  दुआ 🙏 मिले घरवालों से और खुशियां मिले दोस्तों से,

साथ मिले भाईयो का और रेहमत मिले खुदा से,

आपके जीवन में मिले लोग बे पनाह प्यार करने वाले,

और खुश रह मेरे यार दुनिया 🌎 में सबसे ज्यादा…

🎂🎀🎁Happy Birthday Mere Jigari Yaar🎂🎀🎁

Best Birthday | happy birthday messages

आपको Birthday messages for best friend कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday shayari हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 Birthday wishes for brother

Top 25 Birthday wishes to sister

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday messages for best friend पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

2 thoughts on “Top 18 Birthday Messages For Best Friend | Best Birthday Messages”

Leave a Comment