Daughter Birthday Wishes In Hindi | प्यारी बेटी को करना चाहते हैं जन्मदिन विश तो ऐसे करें Latest 2024

Daughter Birthday Wishes In Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं Daughter Birthday Wishes In Hindi के बारे मैं बताने वाले हैं, जिन्हें आप जन्मदिन के मौके पर भेज के बर्थडे विश कर सकते हैं, और वैसे भी हमारे जीवन मैं बेटी के होने से ही खुशियों का एहसास होता और जब उसका बर्थडे आने वाला हो फिर बात ही अलग है, तो उसके लिए आपको ये बर्थडे की शुभकामनाओं के बारे मैं जान लेना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है, आपको यहां अपनी बेटी के लिए कुछ प्रेरणा भरे मैसेज आपको यहां देखने के लिए मिल जाएंगे।

और आपको Daughter Birthday Wishes In Hindi के अलावा भी बहुत कुछ इस वेबसाइट पर दिखने के लिए मिल जाएगा, जिससे आप अपनी बेटी का बर्थडे अमेजिंग बना सकते हैं, और आपको कुछ मजेदार Birthday Wishes For Daughter In Hindi पर नजर डालते हैं।

घर मैं हैं किसी का जन्मदिन तो ऐसे करें डेकोरेशन :- HindiJokesAdda

My Daughter Birthday Wishes In Hindi

हमारी राजकुमारी, जीवन मैं हमेशा ऐसे ही,
खुश रहना और सफलता तुम्हारे हर पल,
कदम चूमे….!


मैने तुम्हें दुआओं मैं मांगा था, और खुदा ने,
मेरी दुआ कुबूल की थी….! हैप्पी बर्थडे बेटी


आप हमारे जीवन का सबसे अनमोल,
गिफ्ट हो जिसे ऊपर वाले ने हमें दिया है…!


बेटी आप कितनी भी बड़ी ही क्यों न हो जाओ,
हमारे लिए छोटी सी परी ही रहोगी…!


हमारे पास जो कुछ भी है, आप उसमें सबसे,
बेशकीमती हो….!

Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024


बेटी गोद से बाहर हो सकती हैं, लेकिन कभी,
दिल से बाहर नहीं हो सकती, बेटी आपको बर्थडे,
की ढेर सारी शुभकामनाएं…..!


मेरे जीवन की किताब का आप एक,
खूबसूरत अध्याय हो…!


हमें बहुत खुशी है कि ऊपर वाले ने,
मुझे आप जैसी बेटी दी है….!


बेटी आपके लिए हमारी तरफ से आज के दिन,
और आने वाले भविष्य के लिए ढेरों बधाई और,
बहुत सारा आशीर्वाद…!


बेटी एक बात हर पल याद रखना,
जीवन के हर मोड़ पर में आपके साथ हूं…!


मैने तो कभी सोचा भी नहीं था,
बेटियां इतनी भी क्यूट हो सकती हैं,
दुनिया की सबसे अच्छी बेटी को,
बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं….!


Little Daughter Birthday Wishes In Hindi

कौन कहता है, सिर्फ चिरागों से ही,
रोशनियां होती हैं, मेरे घर में उजाला तो,
मेरी बेटी से है…!


बेटा आप हमारे जीवन का सबसे सुंदर,
रचना हो और आपने हमारे नाम की रोशन,
किया है….!


बेटियां बहुत खास होती हैं, जो साबित करती,
हैं कि उन्हें स्वर्ग से ही भेजा होता है….!


खुदा ने मुझे काफी खुशियां दी, लेकिन,
उन सब मैं से आपके जैसी बेटी मिलने,
की खुशी सबसे ज्यादा है….!


बेटियों से ही मां और पिता की जिंदगी में,
खुशी होती है….!


हर बेटी के भाग्य में पिता तो होता है,
लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती….!


बेटियां खास होती है, इसमें कोई शक नहीं,
एक बार जब बेटी तुम्हारे जीवन मैं आ जाती है,
तो फिर उसके बाद से तुम बेटी के बिना नहीं रह
सकते…..!


मेरी ये नन्ही परी है, इसे पता ही नहीं कि,
वाकई में मेरी जिंदगी में कितनी खुशियां लाई है….!


बेटियां अतीत की सुनहरी यादें, वर्तमान के,
हंसी पल और भविष्य की उम्मीदें होती हैं, हमारी,
खुशी और उम्मीद होने के लिए शुक्रिया….!


आपको बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं,
खुदा आपको जिंदगी मैं स्वस्थ, धन और समृद्धि,
प्रदान करें….!


आपके बर्थडे पर में आपकी सफलता,
और अनंत खुशियों की कामना करता हूं….!


बेटा आपको बर्थडे की बहुत सारी बधाई,
आप जीवन से जो भी मांगो, आपको दोगुना मिले…!


Grand Daughter Birthday Wishes In Hindi

बेटी आपसे ही हमारा घर परिवार आबाद है,
आप न होती तो ये दुनियां थम सी जाती….!


यह मेरा सौभाग्य ही था जो आप हमारी,
दुनियां मैं आई और अब आपसे ही मेरी दुनियां है…!


बेटियां हर किसी के नसीब में कहां होती हैं,
ये तो वहां होती हैं जहां भगवान की मेहर होती है,
में खुशनसीब हूं जो मुझे आप जैसी बेटी मिली…!

बेटी आप मेरी जान हैं, हमारे किलों का माना हैं…!


बेटियां तो वो परी होती हैं, जिन्हें भगवान,
स्वर्ग से भेजते हैं, हमारे पास भी है एक….!


जो खुशी हमें आपका मुस्कुराता चेहरा,
देख कर होती है, वो किसी से नहीं होती,
आप हमारे लिए सबसे ज्यादा कीमती हैं,
आप हमेशा सलामत रहो….!


जो कुछ हम मैं अच्छा था, वो सब आप मैं है,
मेरी नन्ही सी परी को एक प्यारी सी लड़की,
बनते देखना अच्छा लगता है, हमें आप पर गर्व है…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Daughter Birthday Wishes In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Daughter

इन्हें भी पढ़ें :-

Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024

Cake Design For Girls Hindi | लड़कियों के लिए Best केक डिज़ाइन 2023

Best Chocolate Cake Design Hindi | चॉकलेट केक डिजाइन हिन्दी में Latest 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Daughter Birthday Wishes In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment