Birthday Wishes For Husband | पति को जन्मदिन विश करने के लिए मजेदार विशेस यहाँ से जानें Latest 2024

Birthday Wishes For Husband

आज के इस लेख मैं Birthday Wishes For Husband के लिए है, जो आप उनके जन्मदिन के समय काफी उपयोगी साबित होंगे, ये बधाई संदेश, स्टेट्स, शायरी,आपको यहां देखने के लिए मिल जाएंगे जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकती हैं, अपनी पति का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए काम आयेंगे और ये आपके पति को भी काफी पसंद आने वाले हैं क्योंकि जन्मदिन साल में एक बार आता है, और यही छोटी छोटी चीजें बड़ी खुशी दे जाती हैं, तो इस जन्मदिन आप ये बर्थडे विशेज के जरिए से जरूर विश करें, अगर आप अपने हसबैंड का बर्थडे खास बनाना चाहती हैं।

तो और अगर आप हसबैंड बर्थडे डेकोरेशन के बारे मैं जानना चाहती हैं, तो ये भी आप यहां से जान सकती हैं, और साथ ही मैं आपको गिफ्ट आइडियाज भी यहां पर ही मिल जाएंगे, मतलब आपको यहां वो सब कुछ मिल जाएगा जिससे आपके हसबैंड का बर्थडे यादगार बन जाए तो चलिए इस पोस्ट मैं बढ़ते हैं, आगे और आपके लिए बताते हैं, खूबसूरत विशेज।

मजेदार बर्थड़े डेकोरेशन के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda

Happy Birthday Wishes For Husband

तुम मुझे इतने प्यारे हो, कि मेरे दिल,
में तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता जान…!


में संसार की सबसे खुशनसीब वाइफ हूं,
क्योंकि मुझे तुम्हारे जैसा प्यार करने वाला,
पति मिला….!


आप मेरे लिए सब कुछ हो, में आपके लिए,
सोचती हूं, आपके लिए जीती हूं, और आपके,
किए सपने देखती हूं, मैं आखिरी सांस तक,
आपका साथ दूंगी…!


तुमने मेरी जिंदगी में आकर मेरी जिंदगी,
को सम्पूर्ण बनाया है, हर जगह हर पल,
तुम्हें अपने दिल मैं महसूस करती हूं,
बर्थड़े की हार्दिक शुभकामनाएं जान…!


तुम हमेशा जिंदगी मैं मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि,
बने रहेंगे, तुम हमेशा मेरे ख्वाब के आदमी रहे हैं,
में तुम्हारे पास होने के लिए ईश्वर की शुक्रगुजार हूं…!

Creative Birthday Decoration Ideas For Husband | कुछ ऐसे बनाएँ पति का बर्थड़े मज़ेदार Best 2024


आज मैने तुम्हें किए बर्थडे का बहुत अच्छा,
उपहार खरीदा है, लेकिन इसका मतलब ये नही,
कि तुम मुझे शॉपिंग नहीं कराओगे….!


आप कितने अच्छे हो, आपके कितने प्यारे हो,
आप कितने सच्चे हो, और एक हम हैं,
जो सिर्फ झूठ बोले का रहे हैं…!


में करती हूं आपसे इतनी मोहब्बत कि कम,
पड जाएगा संसार का प्यार, बहुत सारी शुभकामनाएं,
हो बर्थडे की मुझे मनाने हैं, तुम्हें साथ,
ऐसे दिन हजार…!


में संसार की सबसे खुशनसीब,
वाइफ हूं, क्योंकि मुझसे तुम जैसा,
प्रेम करें वाला पति मिला…!


Birthday Wishes For Husband With Love

मेरी जिंदगी मैं सबसे खास इंसान को,
बर्थडे की शुभकामनाएं तुम मेरे प्यार,
मेरा दिल और मेरा आनंद हैं…!


संसार के अद्भुत पति के बर्थडे की बधाई,
आप मेरे जीवन का सबसे अच्छा तोहफा हो…!


हर ख्वाहिश हो दिल की पूरी,
भगवान दे आपको ऐसा वरदान,
सफलता के कदम छुओ और पूरे करो,
अपने हर अरमान….!


एक लाख सालों मैं मैंने कभी नही,
सोचा था कि मुझे तुम्हारे जैसा प्यार और देखभाल,
करने साल हसबैंड मिलेगा मुझे खुशी है,
मेरे पास आप हो बर्थडे की बधाई…!


तुमक्क खुशी होनी चाहिए कि आपको
पूरी दुनियां मैं सबसे अच्छी वाइफ मिली है,
में तुम्हारे लिए सबसे अच्छा तोहफा हूं….!


लड़ते झगड़ते ये साल भी गुजर गया,
आगे भी शांति की कोई आशा मत रखना,
बर्थडे मुबारक हो माई लव…!


ये उम्र क्या है, सिर्फ एक बहाना है,
हमें तो तुमसे बस ऐसे ही लड़ते जाना है,
आज बर्थडे है, आपका हमारे साथ मनाएं,
हमसे बचकर दोस्तों के साथ पार्टी करने जाना है…!


जिस दिन आपसे मिली, मिलन हुआ तारों का,
तब से लेकर अब चल रहा है मौसम बहारों का,
चलो बताएं कितने खास हो आप मेरे लिए,
आपके लिए तोड़ा है, हमने दिल हजारों का….!


कभी कभी सोचती हूं आपसे रूठ जाऊं,
लेकिन आप मुझे मना लोगे ये यकीन है,
टॉम एंड जैरी कैसा साथ है, आपका मेरा,
झगड़े हैं, लेकिन प्यार की कोई कमी नहीं है…!


आपसे ज्यादा मैं किसी को प्रेम कर सकती हूं,
तो वो है, चॉकलेट केक लेकिन वो लाकर भी,
तो आप ही दोगे…!


Birthday Wishes For Husband In English

कभी लगता है, जिंदगी झंड है,
लेकिन मेरे हसबैंड की मुझ पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें हसके सहते हैं वो,
हमें स्वीटू स्वीटु कहते हैं, वो…!


आज बर्थडे हैं जिनका, उनसे ये कहना है,
कैसे भी हो मुझे तुम्हारे साथ रहना है,
आज के दिन पुराना सारा झगड़ा भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं, कुछ बढ़िया सा खिला दो….!


लोग कहते हैं, आपके अंदर क्या देखा
मैने मैं कहती हूं एक शख्स अपने जैसा…!


जब मैं तुम्हारी बाहों मैं होती हूं, तो मुझे,
सबसे ज्यादा खुशी होती है खुदा करें ये जिंदगी,
तुम्हारी बाहों मैं ही गुजरे…!


डियर पति देव तुम मेरे लिए भगवान,
का सबसे बड़ा आशीर्वाद हो, मैं हर दिन ईश्वर को,
धन्यवाद करती हूं, कि तुमको मेरे जीवन मैं लाए…!


तुम मेरे लिए ईश्वर का वो उपहार हो,
जो मुझे हजार गलतियों के बाद भी क्षमा कर,
देता है, भगवान करे तुमको भी मेरी उम्र लग जाए…!

इसमें मेने जो आपको कुछ Birthday Wishes For Husband बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Husband

इन्हें भी पढ़ें :-

Birthday Wishes For Wife In Hindi | अपनी पत्नी का जन्मदिन और भी मजेदार बनाएँ इन विशेस के साथ Latest 2024

New Cake Images | नये केक के फोटोज़ Best 2023

Birthday Gift For Boys | लड़कों के जन्मदिन पर खरीदें ये यूनिक तोहफे Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Birthday Wishes For Husband को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment