Top 20 Happy Birthday Wishes In Hindi : Best Birthday

इस बर्थडे wishes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 happy birthday wishes in hindi लाये है. इन wishes को आप अपने किसी खास के birthday पर उसे खास तरीके से wish कर सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेंगे।

Happy Birthday Wishes In Hindi : Birthday Wishes

1.  खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


2.  तूमको किसी ने जरूर दिल से पुकारा होगा,

कभी कबार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा,

वो सितारे भी उस दिन मायूस हुए होंगे,

खुदा ने तुमको जब इस जमीन पर उतारा होगा.

जन्मदिन की शुभकामनाएं!


3.  हमारी तो आपसे बस यही दुआ है, 

कि आपसे हमारी कोई गिला नही है,

वो गुलाब ही क्या जो आज तक खिला नही है,

आज के दिन आपको वह सब मिले, 

जिसकी आप कल्पना करते हो, 

और वह आज तक कभी किसी को नही मिला पाया हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

Happy birthday wishes in hindi


4.  इस दुनिया की सारी खुशियाँ आपको जल्द मिल जायें,

अपनों से मिलकर आपका मन भी फूलों सा खिल जाये,

आपके चेहरे पर कभी भी दुःख की शिकन न आए,

आपके जन्मदिन पर ये मेरी दिल से दुआ और शुभकामनाएं है.

बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift


5.  आपके दिल की हो पूरी हर एक ख्वाहिश,

और आपकों मिले इस खुशियों का जहां,

अगर आप मांगें खुदा से एक तारा,

तो खुदा देदे आपको ये आसमां सारा.

जन्मदिन मुबारक हो.


Birthday wishes in hindi : birthday wishes

6.  आज मैं लिख दूँ ये तुम्हारी उम्र इन चाँद सितारों से,

तुम्हारा मैं जन्मदिन मनाऊँ इन फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती लेके आऊ किसी दूसरी दुनिया से,

कि आपकी खूबसूरती देख के सारी महफ़िल बन जाए, 

आपको मेरे दिल से आपका जन्मदिन मुबारक हो..

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


7.  आपके बर्थडे पर आज में उपहार में,

तुम्हे अपना में दिल ही दे देता हूँ,

आज तुम इस हसीन मौके को गवाना नहीं,

क्योंकि आज में अपने दिल की बात तुम्हे बतलाता हूँ,

और तुम्हारे इस जन्मदिन की शुभकामनाये की रब से दुआ माँगता हूँ.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


8.  फूलों जैसी मुस्कान हमेशा,

आपके चेहरे पर बनी रहे,

झरने जैसी आवाज आपकी हों,

आपके जन्मदिन पर हमारे दिल से यही शुभकामनायें हैं,

आपके चेहरे पर सदा मुस्कान यूँही बनी रहे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy birthday wishes in hindi


9.  आकाश में बहुत सारे तारे हो,

की अंधेरा होने का नाम ही न हो,

आपके जीवन में इतनी सारी खुशियां आये,

कि आपके जीवन में एक भी गम न हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

Hindi में और अधिक Happy birthday wishes पढने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Shutterfly


10.  फूलों ने आपके लिए खुशबू भेजी है,

तारों ने आकाश से आपके लिए सलाम भेजा है,

आपकी जिंदगी ये खुशियों से भरी रहे,

हमने भी आपके लिए ये पैगाम तह दिल से भेजा है.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


birthday wishes hindi : birthday wishes

11.  आपके जन्मदिन पर ये ख़ास लम्हें आपको मुबारक,

आपके आँखों में बसे है जो नए ख्वाब वो मुबारक हो,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए नए ख्याब,

आज वो तमाम खुशियों और हंसीं की सौगात ले लो हमसे.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.


12.  हमेशा मेरे दिल से आपके लिए दुआ निकलती है,

कि आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहना तुम,

मिले न कोई आपको इस जहाँ में कोई गम,

समंदर की तरह आपका दिल है गहरा बना रहे,

तुम्हारा ये दामन सदा ही खुशियों से भरा रहे.

जन्मदिन मुबारक हो.


13.  तुम्हारा जीवन ये अब फूलो सा महकता रहे,

और ये सारे ज़माने की खुशिया आपके कदम चूमे,

यही हमारी दुआ और आशीर्वाद है.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Happy birthday wishes in hindi


14.   ऐ खुदा, मेरे दोस्त का जीवन अब 

खुशियों से तू सजा दे,

उसके आज जन्मदिन पर उसको कोई रज़ा न दे,

ऐ खुदा मैं तेरे दर पर हर साल आऊंगा,

कि उसको अब कोई गिले होने की वजह न दे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.


15.   आपके इन होंटो से कभी मुस्कान ना जाये,

इन पलकों पर कभी भी आपके आंसू न आये,

आपके जीवन का पूरा हो हर एक ख्वाब,

और जो पूरा न हो पाये वो आपके जीवन में 

कभी ख्वाब न आये.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.


happy birthday wishes : birthday wishes

16.  आज का दिन और आपका जन्मदिन हैं “ख़ास”

क्यूँकि आप रहते हैं हर किसी के दिल के “पास”

और आज जल्दी से पूरी हो आपकी हर “ख्याहिश”

जन्मदिन की शुभकामनाएं.


17.  अपनी ज़िंदगी के लिए कुछ खास दुआए

 हमसे भी ले लो,

और अपने इस जन्मदिन पर कुछ हँसी और नजराने 

भी ले लो हमसे,

हम आकर भर दे आपके जीवन में हजारो पल के रंग..

फिर आज वो हसी और मुस्कान की मुबारक बाद

 ले लो हमसे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.


18.  माँ की गोद जन्नत सी लगती है,

जब भी में इसमें अपना सर रखकर सोता हूं,

मेरी माँ प्यार तुझसे इतना है कि,

इसे कोई वैज्ञानिक नाप नहीं सकता है,

माँ तू ही मेरा सब कुछ है इस दुनियां.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy birthday wishes in hindi


19.  जिंदगी की दुआ है की आपकी कामयाबी 

के हर एक सिखर पर नाम तुम्हारा हो,

फिर आपके हर एक फैसले पर दुनिया को नाज होगा,

आप अपनी हिम्मत से इन मुश्किलों का सामना करना,

हमारी ये रब से दुआ है की एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा.!

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.


20.  आज सुबह ये उगता हुआ सूरज आपको दुआ देगा,

और ये सुबह-सुबह खिलते हुए फूल आपको खुशबु देगे,

मैं इतना काबिल नही की आपको कुछ दे सकूँ, 

देने वाला तो ऊपर वाला है जिसने आपको ये जिंदगी दी. 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


Best Birthday : birthday wishes in hindi

आपको Happy birthday wishes in hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 Birthday wishes for brother

Emotional shayari in hindi | Most famous 20 shayari

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Happy birthday wishes in hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

5 thoughts on “Top 20 Happy Birthday Wishes In Hindi : Best Birthday”

Leave a Comment